MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में 15 अगस्त को संन्यास लेने का ऐलान किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 3 ICC ख़िताब भारत को जितवाए थे.
इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भी डेब्यू से पहले किया था लेकिन अब तक उस भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला नहीं किया है.
अमित मिश्रा ने साल 2003 में ही किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू
42 वर्षीय दिग्गज भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के ढ़ाका में अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. साल 2003 में इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल समेत घरेलू या आईपीएल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है.
धोनी ने साल 2004 में किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ही चट्टोग्राम के मैदान पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लगभग 1 साल के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया था.
इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ऐसे है अमित मिश्रा के आंकड़े
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. अमित मिश्रा ने इस दौरान खेले 22 मुकाबले में 76 विकेट झटके है. वहीं वनडे क्रिकेट में भी अमित मिश्रा ने नाम 64 विकेट दर्ज है. उधर टी20 फॉर्मेट में खेले 10 मैचों में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हुए है.