This Indian player has completed his last Africa tour, now captain Suryakumar Yadav will never give him a chance even by mistake

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 3 मैचों में से टीम इंडिया को 2 में जीत हासिल हुई है और आज (15 नवंबर) इसका आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच इस सीरीज का ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का भी आखिरी मैच हो सकता है।

चूंकि खबरों की मानें तो इस सीरीज के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उसे कभी भी टीम में मौका नहीं देंगे। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा चौथा टेस्ट मैच उसके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

वांडरर्स स्टेडियम में होगा आखिरी मुकाबला

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 8:30 बजे से वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया एक और टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी।

हालांकि यह मैच भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता है। चूंकि खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें आने वाले सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं देना चाहते हैं।

इस वजह से बाहर हो सकते है संजू सैमसन

sanju samson

दरअसल, इसमें कोई दोराय नहीं है कि संजू सैमसन एक स्टार खिलाड़ी हैं। लेकिन यह बात भी सच है कि वह सबसे ज्यादा उनकंसीस्टेंट खिलाड़ी हैं। यानी एक ऐसा खिलाड़ी जो किसी एक मैच में चलने के बाद लगातार फ्लॉप रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार उनकी इसी प्रॉब्लम के चलते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें टीम में मौका नहीं देने का फैसला किया है और वह आने वाले टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह बात कन्फर्म नहीं की गई है। मगर उनके प्रदर्शन को देख ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है संजू का प्रदर्शन

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में दमदार शतक जड़ने के बाद लगातार दो मैचों में अपना खाता नहीं खोला है और इससे पहले श्रीलंका टी20 सीरीज में भी वह लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक वह 6 बार बिना खाते खोले आउट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, अगले 3 टी20 वर्ल्ड कप में करेगा भारत की कप्तानी