Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 3 मैचों में से टीम इंडिया को 2 में जीत हासिल हुई है और आज (15 नवंबर) इसका आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच इस सीरीज का ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का भी आखिरी मैच हो सकता है।
चूंकि खबरों की मानें तो इस सीरीज के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उसे कभी भी टीम में मौका नहीं देंगे। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा चौथा टेस्ट मैच उसके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।
वांडरर्स स्टेडियम में होगा आखिरी मुकाबला
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 4 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 8:30 बजे से वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच को जीतकर टीम इंडिया एक और टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी।
हालांकि यह मैच भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता है। चूंकि खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें आने वाले सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं देना चाहते हैं।
इस वजह से बाहर हो सकते है संजू सैमसन
दरअसल, इसमें कोई दोराय नहीं है कि संजू सैमसन एक स्टार खिलाड़ी हैं। लेकिन यह बात भी सच है कि वह सबसे ज्यादा उनकंसीस्टेंट खिलाड़ी हैं। यानी एक ऐसा खिलाड़ी जो किसी एक मैच में चलने के बाद लगातार फ्लॉप रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार उनकी इसी प्रॉब्लम के चलते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें टीम में मौका नहीं देने का फैसला किया है और वह आने वाले टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह बात कन्फर्म नहीं की गई है। मगर उनके प्रदर्शन को देख ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसा है संजू का प्रदर्शन
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में दमदार शतक जड़ने के बाद लगातार दो मैचों में अपना खाता नहीं खोला है और इससे पहले श्रीलंका टी20 सीरीज में भी वह लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक वह 6 बार बिना खाते खोले आउट हो चुके हैं।