BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने पिछले 3 महीनों में बोर्ड से ही 48 लाख रुपये ले लिए है। यही नहीं बल्कि उसने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी जितवाई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ना होने के बावजूद इंडियन टीम की सबसे ज्यादा सेवा कर रहा है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। मालूम हो कि अय्यर को बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार अभ्यास करते रहे। इसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर वापस से इंडियन टीम में जगह बना ली।
चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए सबसे अधिक रन
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लगभग हर मैच में रन बनाए और बता दिया कि उन्हें किसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 79 रनों का रहा, जोकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाए थे। इस चैंपियंस ट्रॉफी उन्होंने कुल 2 अर्धशतक जड़े।
वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस पुरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 5 मैच खेलकर बीसीसीआई ने 30 लाख रुपये हासिल कर लिए। वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद से अब तक वह कुल 48 लाख रुपये बीसीसीआई से कमा चुके हैं।
इस तरह से श्रेयस ने कमाए इतने रुपये
मालूम हो कि बीसीसीआई (BCCI) एक वनडे मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को सैलेरी के तौर पर 6 लाख रुपये देती है। इस तरह से अय्यर ने सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से 30 लाख रुपये कमा लिए। वहीं इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के साथ सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भी उन्होंने 3 मैच खेले थे।
इसी की बदौलत उन्होंने लास्ट 3 महीनों में ही 48 लाख रुपये कमा लिए हैं। वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद से अब तक उन्होंने कुल 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने ओवरऑल 66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा का हुआ डिमोशन, अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे हिटमैन