Indian Player: 2 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपने इरादें साफ कर दिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) ने किवी टीम के 44 रनों से मात दी।
इस जीत के साथ ही अब सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ खेलगी। जोकि 4 मार्च को खेला जाना है। इसके साथ बहुत जल्द टूर्मनामेंट का समापन होने वाला है। लेकिन इसके बावजूद टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टूर्नामेंट के अंत होने तक भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
प्लेइंग 11 में नही मिली जगह
चैंपियसं ट्रॉफी (Champions Trophy) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द टूर्नामेंट का अंत होने वाला है। इसके बाद भी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी मैत खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में भी उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। दुबई में वह केवल मूक दर्शक बनकर रह गए हैं।
राहुल को मिल रहा मौका
दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिला था। हालांकि 2 मार्च को हुए मैच में राहुल की कीपिंग खराब रही है।
बता दें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) राहुल को ही मौका दे रहे हैं। ऐसा पहले भी देखने को मिला था जब रोहित ने 2023 ODI वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर राहुल पर ही भरोसा दिखाया था।
पिछले साल खेला था आखिरी ODI
बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट खेलते नजर नहीं आ रहे हैं। वह आखिरी बार पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे। जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने उसमें केवल 6 रन ही बनाए थे। उसके बाद टीम इंडिया सीधा इस साल फरवरी में इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही थी जिममें पंत को खेलने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत B टीम फिक्स