भारतीय क्रिकेट का एक लंबा इतिहास रहा है और भारत के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट में नवाब पटौदी, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हुए हैं और इन बल्लेबाजों के नाम आज भी कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।
जब भी क्रिकेट की दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों के नामों का जिक्र किया जाएगा तो इन खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आएगा। इन्हीं बेहतरीन बल्लेबाजों की फेहरिस्त में एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो 2 मर्तबा 287 रनों के स्कोर पर आउट हुआ है।
2 बार 287 रनों पर आउट हुआ यह खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी का जिक्र सोशल मीडिया पर बार-बार किया जा रहा है वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी अरुण लाल हैं। अरुण लाल के नाम एक बहुत ही बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है और इसी वजह से इनकी गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में की जाती है। इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए 2 मर्तबा 287 रन बनाए हैं और ये स्कोर इनके करियर का सर्वाधिक स्कोर भी है। ये डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल और दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और दोनों ही टीमों के लिए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
पहली बार दलीप ट्रॉफी में बनाए थे 287 रन
भारतीय बल्लेबाज अरुण लाल ने पहली बार 287 रनों की पारी साल 1986 में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए वेस्ट जोन के खिलाफ बनाया था। इस दौरान इन्होंने 490 गेदों में 39 चौकों की मदद से 287 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा इन्होंने दूसरी 287 रनों की पारी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ खेली थी। अरुण लाल का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन भले ही कुछ खास नहीं था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इन्होंने ढेरों रन बनाए हैं। इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए 156 मैचों की 240 पारियों में 30 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 10421 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें –BGT खेल रहे इन 4 खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे पर चयन होना नामुमकिन, कोच गंभीर भी चल रहे अब इनसे खफा