This Indian player is a big devotee of Babar Azam, he bats in his style.

(Babar Azam): बाबर आज़म (Babar Azam) को पाकिस्तान का बड़ा बल्लेबाज माना जाता है और उनकी तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से की जाती है. हालाँकि उन दोनों खिलाड़ियों की तुलना ऐसी ही है कि “कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली।” इन दोनों में बहुत अंतर है, एक ने अपनी टीम को बड़ी टीमों के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में ऐसे मैच जीता रखे है जिसकी कल्पना मात्र ही संभव है जबकि बाबर आज़म सिर्फ अपने रन ही बनाने के लिए खेलते है.

छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाकर बनाया हैं Babar Azam ने अपना नाम

बाबर आज़म का बहुत बड़ा भक्त है ये भारतीय खिलाड़ी, उनके ही अंदाज में टुक-टुक करता बल्लेबाजी 1

उनके ज्यादातर रन छोटी टीमों के खिलाफ आये है या फिर बड़ी टीमों के बी और सी साइड के खिलाफ रन बनाने में सफल हुए है और इसके चलते उनके आंकड़े अच्छे हो गए है और जब भी बड़ा मैच आता है तो वो टुक-टुक करना चालू कर देते है और अपनी टीम को मैच हराने की जिम्मेदारी लेते है. हालाँकि टीम इंडिया का ये खिलाड़ी भी उन्हीं से प्रेरित है और उन्हीं की तरह बड़े मैचों में टुक-टुक करता है.

राहुल भी बड़े मैचों में करने लगते हैं टुक-टुक

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे होनहार माने जाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल है. राहुल लीग मैचों या फिर बाइलेट्रल मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन कर लेते है लेकिन जब भी कोई बड़ा मैच आता है तो उनके हाथ पाँव फूल जाते है और वो हमेशा चोक कर देते है.

राहुल ने अपने डेब्यू के आबाद से टीम इंडिया के लिए अब तक 3 नाकआउट मैच खेले है और हर बार उनका प्रदर्शन खराब रहा है. वो 2019 और 2022 में तो रन भी नहीं बना पाए थे जबकि 2023 में उन्हें रन तो बनाये थे लेकिन उन्होंने इतनी ज्यादा गेंदें खेल ली थी जिसके चलते टीम इंडिया का टोटल कम रह गया था.

नाकआउट मैचों में राहुल कर देते हैं सरेंडर

राहुल के पास टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन जब भी उनके ऊपर दबाव आता है तो वो उस दबाव में बिखर जाते है और यही कारण है कि वो इतना धीरे बल्लेबाजी करते है. राहुल द्विपक्षीय सीरीज में तो अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन करो या मरो वाले मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत ख़राब है इसी कारण उनकी तुलना बाबर आज़म से की जाती है. हालंकि राहुल ने आईसीसी इवेंट में ऐसी पारियां खेली है जो बाबर आज़म खेलने का सोचते है.

Also Read: 2 खतरनाक गेंदबाजों का डेब्यू, रोहित-कोहली-शमी को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल की कप्तानी में खेलने वाले 11 प्लेयर्स के नाम तैयार!