(Indian player): टीम इंडिया इस समय वनडे की सबसे अच्छी टीमों में से एक है. उनके खिलाड़ियों को पता है कि वनडे कैसे खेलना है. यही वजह है कि टीम इंडिया एक बार फिर से बिना एक भी मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टेस्ट और टी20 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को थोड़ी दिक्कत आती है लेकिन अब उसका तोड़ भी भारतीय खिलाड़ियों ने ढून्ढ निकाला है.
हालाँकि कुछ खिलाड़ी अभी भी उस तरीके में फिट नहीं हो पा रहे है. इस आर्टिकल में हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जो वनडे क्रिकेट में तो शेर है जबकि बाकी दो फॉर्मेट में कुछ भी नहीं कर पाता है, फिर भी उसे 5 करोड़ की सैलरी मिलती है.
शुभमन गिल का वनडे में प्रदर्शन हैं शानदार
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के प्रिंस कहलाने वाले शुभमन गिल है. गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जाता है जिसकी झलक वो दे चुके है. वनडे में तो वो अपने नाम की तरह खेलते है लेकिन टेस्ट और टी20 में उनको खुद को साबित करना है.
शुभमन गिल को बीसीसीआई ने ए ग्रेड में रखा है जहाँ पर किसी भी खिलाड़ी को 5 करोड़ की सैलरी मिलती है. गिल का प्रदर्शन सिर्फ एक फॉर्मेट में है इसलिए उनको ग्रेड बी में शामिल किया जा सकता था जहाँ पर एक फॉर्मेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जाती है.
टेस्ट और टी20 में गिल का हुआ हैं बेडागर्क
शुभमन गिल के वनडे में आंकड़े भी बहुत अच्छे है और उनकी जगह पर भी कोई सवाल नहीं है जबकि टेस्ट और टी20 में वो एक तरीका निकालने की कोशिश कर रहे है ताकि वो तीनों फॉर्मेट में अच्छा कर सकें. लेकिन हालिया टेस्ट फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि उनको टेस्ट टीम से ड्राप किया जा सकता है.
ऐसे हैं गिल के आंकड़े
वहीँ अगर शुभमन गिल के आंकड़े देखें, तो गिल ने टेस्ट में 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाये है. जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है. वहीँ अगर वनडे में उनका प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 53 मैचों में 60.80 की औसत से 2736 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है.
वहीँ टी20 में तो उनके आंकड़े और भी साधारण है. टी20 में उन्होंने 21 मैच में 30.42 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाये है. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.
Also Read: विराट कोहली के दुश्मन का हुआ बुरा हाल, तगड़ी चोट के बाद हुआ ऑपरेशन, क्रिकेट करियर पर लटकी तलवार