This Indian player is a sycophant of number-1, despite flopping badly, he is never out of Team India.

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि देश में टैलेंट का भरमार है. जिसकी वजह से खिलाड़ी न प्रदर्शन करने पर जल्दी ड्राप हो जाते है. लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाडी ऐसा भी है जो लगातार ख़राब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाता है. इस खिलाड़ी ने हमेशा मुश्किल परिस्थिति में टीम का साथ हमेशा छोड़ा है. लेकिन फिर भी उन्हें अलग अलग टीम मैनेजमेंट और कप्तान के बदल जाने के बाद भी टीम में जगह बनी रहती है.

केएल राहुल के आकंड़े साधारण

नंबर-1 का चाटुकार हैं ये भारतीय खिलाड़ी, भयंकर तरीके से फ्लॉप होने के बावजूद कभी नहीं होता टीम इंडिया से बाहर 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बात कर रहे है. राहुल लगभग एक दशक से टीम इंडिया में खेल रहे है लेकिन आज भी उनकी किसी फॉर्मेट में जगह पक्की नहीं हुई है. उन्होंने समय समय पर कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम में अपनी जगह बचने में सफल हुए है लेकिन आज भी उनके आकंड़े औसत ही है.

ख़राब प्रदर्शन के बावजूद राहुल को मिलती है Team India में जगह

केएल राहुल को ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप भी किया जा चूका है लेकिन डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राहुल ने वापसी तो की है. अलग अलग समय पर टीम इंडिया की मैनेजमेंट बदलती रही है और कप्तान भी बदलते रहे है लेकिन राहुल की जगह टीम में परमानेंट है. राहुल को टीम में मौका देने के लिए उन्हें ओपनर, नंबर 3, कीपर और नंबर 6 पर भी मौका दिया गया है ताकि वो कैसे भी करके अपनी जगह पक्की कर सकें.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

वहीँ अगर केएल राहुल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को देखें तो राहुल ने 53 टेस्ट मैच खेले है, जिनकी 91 परियों में 33.9 के औसत से 2981 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन रहा है. 53 मैच खेलने के बाद भी राहुल का औसत 34 का है जो एक बल्लेबाज के तौर पर काफी कम माना जाता है. इतना ख़राब रिकॉर्ड होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट का उनके ऊपर भरोसा कायम है और उन्हें टीम में मौका दिया जाता है.

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल

Advertisment
Advertisment