चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है लेकिन अभी भी इस टीम में ऐसे खिलाड़ी है जिनकी टीम में जगह नहीं बन रही है लेकिन फिर भी उनको टीम में जगह दी जा रही है. चयनकर्ता उनका रिकॉर्ड देखे बिना ही उन्हें टीम में लगातार जगह दी जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी.
ऋषभ पंत का वनडे में ख़राब प्रदर्शन
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर कहीं पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और अब तो वो टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे है. पंत का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन वाइट बॉल में उनका रिकॉर्ड बहुत ख़राब है लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है.
आईसीसी टूर्नामेंट में ऋषभ का ख़राब प्रदर्शन
ऋषभ पंत को सिर्फ एक्स फैक्टर के नाम पर ही वाइट बॉल में 100 से ज्यादा मैच दिए जा चुके है लेकिन वो सिर्फ कुछ मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए है लेकिन कप्तान और सेलेक्टर का पूरा भरोसा उन्हीं के ऊपर है. आपको बता दें, कि ऋषभ पंत अभी तक 4 आईसीसी टूर्नामेंट में खेल चुके है लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी ऐसी पार नहीं खेली जो कि यादगार हो या फिर उससे टीम मैच जीतने में सफल हुई हो.
ख़राब रहा है पंत का वनडे में प्रदर्शन
आपको बता दें, कि पंत ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 31 मैच खेले है जिनकी 27 पारियों में 33.50 की औसत और 106.21 के स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है. वनडे क्रिकेट में टॉप 5 में खेलने वाले बल्लेबाज का प्रदर्शन इससे अच्छा होना चाहिए था. यहीं नहीं ऋषभ के बेस्ट फॉर्मेट टेस्ट में भी उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले 5 मैचों की 9 पारियों में 21.5 की औसत से 194 रन बनाये थे.