Vinod Kambli

हाल ही के दिनों में विनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, इसके बाद से ही शराब पर सोशल मीडिया पर एक लम्बी बहस चली थी. आमतौर पर खिलाड़ी शराब का सेवन करते हैं. शराब और खेल से जुड़ा आपको कई किस्से भी मिल जायेंगे. लेकिन आज आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप ये कहेंगे की क्या सच में ऐसा भी हो हो सकता है.

आज आपको शराब और क्रिकेट से जुड़ा एक किस्सा बताएँगे जो इतना फेमस हो गया की आज भी पुरे भारत में सबकी पहली पसंद बना हुआ है. किसी भी शराब पिने वाले से इस बात का ज़िक्र करेंगे तो वो चौक कर रह जायेगा. आज आपको बताएंगे किस्सा पटियाला पेग का. साथ ही बताएंगे की कौन था ये भारतीय तिलाड़ी जिसे शराब पीने का था इतना शौक.

महाराजा भूपिंदर सिंह खेलते थे क्रिकेट

Vinod Kambli

आपने किसी शहर का कुछ प्रसिद्ध होता है ये तो ज़रूर सुना होगा, मसलन बिहार का लिट्टी चोखा, इंदौर का पोहा आदि. लेकिन किसी शहर के नाम पर शराब का पेग होना थोड़ा चौंका देता है और हैरत की बात तो ये है की ये किस्सा जुड़ा हुआ भी है तो क्रिकेट से.

दरअसल पटियाला पेग के निर्माता हैं पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह. भूपिंदर सिंह 1900 से 1938 तक पटियाला रियासत पर राज किया था. उन्होंने ही बनाया था पटियाला पेग. भूपिंदर सिंह के ही पोते हैं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह. अमरिंदर सिंह ने अपनी किताब “कैप्टन अमरिंदर सिंह : द पीपल्स महाराज’ में इसका ज़िक्र किया है.

ऐसे हुआ पटियाला पेग का अविष्कार

दरअसल पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था. एक बार ब्रिटिश टीम पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह की टीम से मुक़ाबला खेलने के लिए आई थी. महाराज को पता थे की उनकी टीम सामने वाली टीम के आगे कमज़ोर है लेकिन महाराज को हारना बिलकुल भी पसंद नहीं था. महाराज ने इसके लिए एक योजना बनाई और ब्रिटिश टीम को मैच से एक रात पहले अपने यहां पार्टी में बुलाया और सभी खिलाड़ियों को जम कर शराब पिलाई और महाराज का ये प्लान काम कर गया और महाराज की टीम अगले दिन मुक़ाबला जीत गई.

इसके बाद जब ब्रिटिश की टीम का राजनीतिक एजेंट महाराजा से शिकायत करने गया, तब उन्होंने ये कहा कि “हां, पटियाला में हमारे पैग बड़े होते हैं.” शराब का भारी सेवन करने से भारत के इस खिलाड़ी को 52 साल ही की उम्र में दुनिया को अलविदा कहना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान ने खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने जड़ा दोहरा शतक, पड़ोसियों को चारों खाने किया चित्त