This Indian player is not eligible to play Ranji, but his place is confirmed in both England ODI and T20 series

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। इंडियन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो हारे हुए मैच को जिताने का दम ख़म रखते हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जीता हुआ मैच भी हराने की काबिलियत रखता है। मगर इसके बावजूद उसे हर सीरीज में मौका दिया जाता है और वह आगे भी ऐसे ही खेलता रहेगा।

जीता हुआ मैच हरा सकता है ये खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं। बता दें कि मोहम्मद सिराज बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से कई इंडियन फैंस उन्हें टीम इंडिया से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह आने वाले इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।

कुछ ऐसा मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए कुल 96 मैच खेले हैं, जिसकी 126 पारियों में उन्होंने 185 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 71 और टी20 में 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। लेकिन हालिया समय में वह लगभग हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने 36 पारियों में महज 44 विकेट लिए हैं।

इस दौरान वह कई मैच ऐसे मैदानों पर भी खेले हैं, जहां तेज गेंदबाजों को सबसे अधिक मदद मिलती है और यही कारण है कि फैंस अब उन्हें रणजी खेलने लायक भी नहीं समझ रहे हैं।

इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है मौका

मालूम हो कि टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड टीम के साथ 5 टी20 और 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें मोहम्मद सिराज को भी खेलते देखा जा सकता है। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार उनका खेलना फिक्स है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से कट रहा केएल राहुल का पत्ता, धोनी की तरह हुनर रखने वाला विकेटकीपर कर रहा रिप्लेस