Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय  टीम पर अभी भी संशय बना हुआ है। टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि आज बीसीसीआई इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए टीम का ऐलान कर सकती है।

उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल होने की संभावना है जिसके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रणजी टीम में भी मौका मिलना मुश्किल है लेकिन उसके बावजूद उस खिलाड़ी को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी जाएगी।

खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम का हिस्सा होगा ये खिलाड़ी

रणजी खेलने लायक नहीं रहा ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की टीम लिस्ट में होगा पहला नाम 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आज आने वाला है। बीसीसीआई इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करेंगी। लेकिन बोर्ड टीम में खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा को भी चुनेगी। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट रोहित को टीम का कप्तान बनाएंगे। मैनेजमेंट रोहित के ड्रॉप नहीं करेगी। बता दें बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलना होगा।

रोहित का शर्मनाक प्रदर्शन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित इस समय बहुत खराब  फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिस कारण रोहित को बेहद ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें रोहित शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नजर आए जिसमें रोहित का बल्ला संघर्ष करता नजर आया।

उस संघर्ष में रोहित 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना सके जोकि बेहद शर्मनाक है। इसके बाद रोहित को उनकी खराब बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए BGT सीरीज के आखिरी टेस्ट से ड्रॉप भी किया गया था। जोकि किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल फैसला होगा।

इस सीरीज के बाद संन्यास लेंगे रोहित?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण उनके संन्यास के लेकर लगातार खबर आ रही थी। एक रिपोर्ट हो रही है कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता इसे रोहित के करियर का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट कहा जा रहा है।

रोहित के करियर में आए डाउन फॉल और खराब फॉर्म के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस टूर्नामेंट के बाद रोहित अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर, दोनों टूर्नामेंट से पहले हुए चोटिल, ये 2 तगड़े खिलाड़ी इनको करेंगे रिप्लेस, अगर नहीं हुए फिट