जय शाह से भी उम्र में बड़ा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई सबसे अहम भूमिका 1

जय शाह (Jay Shah): भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की थी और टीम इंडिया ने 11 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी. ऐसे में टीम में एक ऐसा खिलाड़ी था, जो उम्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) से भी बड़ा था.

दरअसल, इस विश्व कप में टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई थी और उसके बाद ही ये टूर्नामेंट जीतना संभव हो सका था. ऐसे में इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी था, जिसकी उम्र जय शाह से भी अधिक है.

Advertisment
Advertisment

जय शाह से भी उम्र में बड़ा है ये खिलाड़ी

जय शाह से भी उम्र में बड़ा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई सबसे अहम भूमिका 2

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टी-20 विश्व कप से पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करेगी और कुछ ऐसा ही हुआ.

ऐसे में हम जय शाह से उम्र में बड़े जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित मौजूदा समय में 37 वर्ष के हैं और इस उम्र में भी उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. तो वहीं जय शाह फिलहाल 35 वर्ष के ही हैं.

रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका

कप्तान रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी की थी और यही कारण था कि टीम इंडिया ने इस विश्व कप को अपने नाम किया. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में कई अहम मैचों रन बनाये।

Advertisment
Advertisment

शर्मा की टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की बहुत ही तारीफ हुई थी और दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आये थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मैच में 90 रनों से अधिक की पारी खेली और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफइनल मैच में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला.

टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टी-20 विश्व कप में रोहित बल्ले के साथ शानदार रहे थे और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कई मैचों में जीत दिलाई थी. हिटमैन ने इस विश्व कप में कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.71 की औसत और लगभग 157 की स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बनाए थे.

रोहित ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 अर्धशतक लगाए थे और वे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद थे.

ये भी पढें: CSK में 37 साल के स्पिनर की वापसी, धोनी-जडेजा-पथिराना रिलीज! तो कप्तान गायकवाड़ ने इन 19 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला