Team India
Team India

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह कभी ना कभी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से क्रिकेट खेल और बड़े मंचों पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे। लेकिन इतनी बड़ी देश की हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम की तरफ से मौका दे पाना लगभग नामुमकिन होता है और इसी वजह से कई खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर डिवीजनल लेवल में ही समाप्त हो जाता है।

तो वहीं कई खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) को छोड़ दूसरे देशों का दामन थाम लेते हैं। मौजूदा समय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का सपना देखा था मगर अब यह खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्मुक्त चंद पहले ही छोड़ चुके हैं Team India का हाथ

भारतीय क्रिकेट टीम को अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2012 जीतने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को एक समय पर टीम इंडिया (Team India) का नया सुपरस्टार माना जा रहा था। लेकिन समय के साथ खराब होती हुई फिटनेस और लगातार गिरते हुए फॉर्म की वजह से इन्हें कभी भी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। इसी वजह से इन्होंने अमेरिका का रुख किया हालांकि अभी तक इन्हें अमेरिका की तरफ से खेलने का कोई मौका नहीं मिला है। मगर यह वहां की डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

आयरलैंड की टीम में खेल रहा है Team India का खिलाड़ी

Simi Singh
Simi Singh

इन दिनों आयरलैंड की टीम में एक खिलाड़ी है जो भारतीय मूल का है और इस खिलाड़ी के बारे में कहा जाता है कि अगर यह खिलाड़ी भारत देश को नहीं छोड़ता तो यह जरूर टीम इंडिया (Team India) का बेहतरीन ऑलराउंडर होता। मौजूदा समय में यह ऑलराउंडर आयरलैंड क्रिकेट टीम की रीड की हड्डी है और चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी यह खिलाड़ी कभी भी अपने प्रदर्शन से किसी को निराश नहीं करता है। ऑलराउंडर सिमी सिंह के बारे में यह खबर आ रही है कि मैनेजमेंट के द्वारा में कोई सालों तक टीम में है मौका दिया जाएगा।

कुछ इस प्रकार रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें आयरलैंड के ऑलराउंडर क्रिकेट करियर की तो इनका क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने आयरलैंड के लिए खेले गए 35 वनडे मैचों की 30 पारियों में 3.99 की इकोनॉमी और 25.92 के औसत से 39 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 53 मैचों में 7.6 की इकोनॉमी से 44 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो ओडीआई में इन्होंने एक शतकों और एक अर्धशतक की मदद से 593 रन बनाए हैं। जबकि T20 में इन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 296 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – सचिन-द्रविड़ के बेटों का डेब्यू, तो शमी के भाई कैफ को भी मौका, 2027 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी दिखेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...