Gautam Gambhir

Gautam Gambhir:  भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी सख्त मिजाज के माने जाते हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच पद की कुर्सी संभाली है, टीम इंडिया में कई सारे बदलाव को देखने मिले हैं। पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20आई से संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद टी20आई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिली। ऐसे में इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ भी बदला गया।

फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद जगह पक्की, Gautam Gambhir नहीं कर रहे बाहर

कोहली की सिफारिश से टीम इंडिया में खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी, वरना कबके बाहर कर देते कोच गौतम गंभीर 1

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया केविकेटकीपर  केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भी काफी खराब रहा है। उनकी एक पारी छोड़ दें तो वें टीम में रहने लायक नहीं है। इसके बावजूद भी केएल राहुल को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम से बाहर नहीं कर रहे हैं। टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में राहुल का योगदान न के बराबर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार भारतीय टीम में जगह दी जा रही है। कई विशेषज्ञ और फैंस का मानना है कि राहुल का टीम में उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं, जुगाड़ की वजह से बना हुआ है।

Gautam Gambhir पहले ही कर सकते थे बाहर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने हमेशा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है। अगर उनकी सोच के मुताबिक देखा जाए, तो केएल राहुल को लंबे समय से खराब फॉर्म में होने के कारण टीम से बाहर किया जा सकता था। गंभीर अपने स्पष्ट और कठोर फैसलों के लिए जाने जाते हैं, और वह प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करने में विश्वास रखते हैं। परंतु, विराट कोहली के समर्थन और राहुल की टीम में मजबूत पकड़ के कारण गंभीर अब तक राहुल को टीम से बाहर नहीं किया है।

Virat Kohli की सिफारिश से टीम में बने हुए हैं KL Rahul

केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर यह चर्चा रहती है कि टीम में उनका स्थान विराट कोहली की सिफारिश और दोस्ती की वजह से बनी हो सकती है। राहुल की हालिया प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के बावजूद उन्हें टीम में बनाए रखा गया है, जो कई क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के बीच सवाल खड़े करता है। इस वजह से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फैंस के लिए बुरी खबर, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के मैचों से बाहर, ये तगड़ा ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

Advertisment
Advertisment