गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन के बाद भी बहार बैठे रहते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जो लगातार फेल होने के बाद भी टीम में बने रहते हैं और उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता है.
अब इसी कड़ी में एक खिलाड़ी शामिल है, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिफारिश की वजह से टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है. बता दें कि BCCI की वजह से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं.
BCCI की सिफारिश पर खेल रहा है यह खिलाड़ी
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम के साथ बने रहते हैं.
राहुल का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उनका औसत भी 35 के करीब रहा है. इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया जाता है और प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भी फेल हुए थे राहुल
अगर राहुल की बात करें तो उन्हें टी-20 फॉर्मेट से पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है और टेस्ट क्रिकेट में भी उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में वे मात्र एक अर्धशतक ही लगा सके थे.
ऐसे में इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातर मौका दिया जा रहा है. राहुल हाल ही में श्रीलंका दौरे पर वनडे श्रृंखला में भी फ्लॉप हुए थे और वे रन नहीं बना सके थे. ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की चले तो वे राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दें.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी राहुल को मिल सकता है मौका
बता दें कि टीम इंडिया को इसी महीने यानी 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला में भारतीय टीम में राहुल को मौका दिया जा सकता है.
उन्होंने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन अपनी आखिरी टेस्ट मैच की पारी में राहुल ने एक तेज तर्रार अर्धशतक लगाया था और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: आखिरकार रोहित शर्मा के मुंह से निकला सच, खुद बताया वर्ल्ड कप 2027 का टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं