Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच की गद्दी संभाली है, तब से उन्होंने कई सारे बड़े-बड़े निर्णय लिया है। गंभीर (Gautam Gambhir) काफी सख्त मिजाज के माने जाते हैं और टीम के हित में हमेशा सख्त निर्णय ले सकते हैं। इससे पहले गंभीर (Gautam Gambhir) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का टी20 का कप्तान बनाया है।
Rohit की सिफारिश पर खेल रहा यह खिलाड़ी, Gautam Gambhir कर देते बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक पारी में अर्धशतक जड़ा है। इसके पहले केएल राहुल का प्रदर्शन भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भी खराब था। गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को टीम से आमतौर पर बाहर कर देते हैं। लेकिन केएल राहुल को बाहर नहीं किया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रोहित शर्मा की सिफारिश पर टीम में शामिल किया गया है।
खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में बने रहते हैं KL Rahul
केएल राहुल को काफी लंबे समय से टीम में बने हुए हैं। टीम इंडिया का कप्तान और कोच कोई भी हो, केएल राहुल को हमेशा टीम इंडिया में जगह मिलती है। विराट कोहली के कार्यकाल के दौरान केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के बाद भी लगातार मौके दिए गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तब भी खराब प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल टीम इंडिया में जगह बनी रहती है। इसकी वजह से कई सारे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
KL Rahul से छीनी जा सकती है कप्तानी
केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं। इस साल होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी टीम की कप्तानी से हटा सकती है। इस के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। इससे पहले इस बात की काफी चर्चा चल रही है।