IPL: टीम इंडिया की कप्तानी करने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है और पिछले कुछ समय में जब से आईपीएल (IPL) के चलते टीम इंडिया में जगह मिलनी शुरू हुई है तब से आईपीएल का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कप्तान बने है तब से उनके ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया जाता रहा है और ये आरोप कुछ हद तक सही भी है.
क्योंकि जब से वो टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से वो अपनी पुरानी आईपीएल टीम केकेआर के खिलाड़ियों को न सिर्फ लगातार मौके दे रहे हैं बल्कि फेल होने के बाद भी उनकी टीम में जगह पक्की रहती है. अब वो इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते है लेकिन इस खिलाड़ी का आईपीएल में रिकॉर्ड बहुत ख़राब है.
शुभमन गिल को बनाना चाहते हैं कप्तान
आपको बता दें, कि ये आईपीएल कप्तान और टीम इंडिया खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल है. गिल की बल्लेबाजी पर किसी को कोई संदेह नहीं है लेकिन उनकी कप्तानी पर सभी को डाउट है. अक्सर एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा कप्तान हो ये जरुरी नहीं होता है और ऐसा हमने पहले भी देखा है कि क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक अच्छे कप्तान नहीं साबित हुए थे. लेकिन अब एक बार गौतम गंभीर वही गलती करना चाहते हैं कि वो टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते है.
IPLमें बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी ख़राब
शुभमन गिल अभी टीम इंडिया क्व वाइट बॉल में उपकप्तान है जबकि पिछले साल से वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे है. गिल ने अभी तक आईपीएल में 13 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उनकी टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गिल का आईपीएल में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत मात्र 38.46 का है. आईपीएल में 10 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों में भी गिल का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है.
बल्लेबाजी नहीं बल्कि कप्तानी हैं समस्या
गौतम गंभीर शुभमन गिल को बैक कर रहे है और उनको ही अगला भारत का कप्तान बनाना चाहते है. ओडीआई में गिल के बतौर बल्लेबाज कोई कमी नहीं है और उन्होंने हर मैचों में रन बनाने के साथ साथ अपनी टीम को मैच भी जीता रखे है लेकिन अभी बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन ख़राब हो जाता है.