संजू सैमसन की तरह बदकिस्मत है ये भारतीय खिलाड़ी, एक साल से हुआ ज्यादा का समय, लेकिन नहीं मिला ODI डेब्यू 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में लगातार मौका नहीं मिलाता है और जब उन्हें मौका मिलता है, तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वे हमेशा ही टीम से अन्दर-बाहर होते रहते हैं.

हालाँकि, अब संजू जैसा ही एक खिलाड़ी है, जिसे वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन वो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. संजू की तरह ही अब एक खिलाड़ी बदकिस्मत है, जिसे अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

Yashasvi Jaiswal को अब तक नहीं मिला वनडे क्रिकेट में मौका

संजू सैमसन की तरह बदकिस्मत है ये भारतीय खिलाड़ी, एक साल से हुआ ज्यादा का समय, लेकिन नहीं मिला ODI डेब्यू 2

 

दरअसल, टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वनडे क्रिकेट में अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालाँकि, इस खिलाड़ी ने टेस्ट और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यशस्वी का हाल भी संजू (Sanju Samson) की तरह ही है क्योंकि सैमसन को लगातार मौके नहीं मिलते हैं और यशस्वी को लगातार अन्य प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा है. हालाँकि, जायसवाल ने लिस्ट ए क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर यशस्वी जायसवाल के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है और उन्होंने अब तक कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 54 की औसत से 1511 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है.

इस बेहतरीन रिकॉर्ड को देखने के बाद भी जायसवाल को भारत की वनडे टीम में नहीं चुना जा रहा है. दूसरी तरफ इस फॉर्मेट में शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आते हैं लेकिन वे इस समय अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं.

भारत के लिए टेस्ट और टी-20 में लाजवाब रहे हैं यशस्वी

यशस्वी को भले ही टीम इंडिया की तरफ से अब तक वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्हें अब तक जहाँ पर मौका मिला, वो बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68.53 की औसत से 1028 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में भी उन्होंने 23 मैचों में 36 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. निकोलस पूरन ने रचा इतिहास एक साथ लगा डाले 8 छक्के, द हंड्रेड में 66 रन की पारी खेल मचाया कोहराम