This Indian player is upset with Gautam Gambhir's increasing bullying, he is announcing his retirement soon

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई मैचों में विजेता बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हेड कोच का पदभार ग्रहण किया था और तब से टीम इंडिया में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। गंभीर के कोच बनने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है और कई युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाते दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मनवानी की वजह से भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी कर रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो जल्द क्रिकेट से संन्यास ले सकता है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir कर रहे हैं अपनी मनमानी

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से इंडियन टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं। तब से उन्होंने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं। अब तक कभी भी किसी भी हेड कोच को टीम सिलेक्शन का हिस्सा नहीं बनाया गया था मगर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम चयन के दौरान शामिल किया गया था। खबरों की मानें तो इसी वजह से उन्होंने कई खिलाड़ियों को टीम में जगह दिलवाई है और कई खिलाड़ियों को बाहर ही रखा है।

यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

cheteshwar pujara retirement

दरअसल, जिस खिलाड़ी के संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन टेस्ट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हैं। खबरों की मानें तो पुजारा को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की दादागिरी की वजह से टीम में मौका नहीं मिला है और इसके चलते अब वह संन्यास का ऐलान करने की तैयारी कर रहे हैं। मालूम हो कि मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में पुजारा बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन तब भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

रणजी में आग लगा रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा को साल 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था और तभी से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अब तक 5 पारियों में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। उन्होंने यह कारनामा सौराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़ के मुकाबले में किया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैच भी खेलेगा भारत, सूर्या की कप्तानी में ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे रवाना