This Indian player left the country, now playing cricket in Australia's Big Bash League

बिग बैश लीग (Big Bash League): जब से टी20 क्रिकेट में लीगों में बढ़ोतरी हुई है तब से ही दुनिया के बहुत से अन्य देशों के खिलाड़ी या तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दे रहे है या फिर जल्दी संन्यास ले रहे हैं ताकि वो अन्य लीगों में खेल सकें.

अभी तक यो सिलसिला बाहर के देशों में चल रहा था लेकिन अब ये काम भारत में भी शुरू हो गया है जिस भी खिलाड़ी को भारतीय टीम में जल्द जगह नहीं मिल रही है. वो दूसरे देश में चला जा रहा है और वहां पर लीग खेलने लग रहा है. ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी है जो अब बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेल रहा है.

Big Bash League में सिडनी की टीम से खेल रहे हैं जफ़र अली चौहान

इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहा क्रिकेट 1

दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जफर अली चौहान है. आपको बता दें कि जफ़र भारतीय मूल के खिलाड़ी है. हालाँकि, उनका जन्म मिड्डलसेक्स के कैमडेन (इंग्लैंड) में साल 2002 में हुआ था. यहीं नहीं उन्होंने इंग्लैंड में ही अपनी सारी क्रिकेट भी खेली है. जाकर फ़िलहाल 22 साल के है. जाकर लेग ब्रेक गेंदबाज है. जोकि थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेते है.

जफर अभी बिग बैश लीग में सिडनी की तरफ से खेल रहे है. उन्होंने इसी साल सिडनी (Sydney Sixers) ने अपनी टीम में शामिल किया है. जफर ने अभी तक सिडनी  में 3 मैच खेले है जिसमें 2 पारियों में उन्होंने 29 की औसत और 7 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए है.

हालाँकि, अभी उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है. यहीं नहीं वो अन्य भी टी20 लीग में भी खेल चुके है. उनका टी20 में प्रदर्शन औसत ही है. उन्होंने अभी तक 25 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें लगभग 8 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए है.

क्वालीफ़ायर में जफर ने की शानदार गेंदबाजी

हालंकि बिग बैश लीग के क्वालीफ़ायर मुकाबले में जफर चौहान ने अच्छी गेंदबाजी की है. जिसकी वजह से होबार्ट की टीम विशाल स्कोर नहीं बना पायी थी. जफ़र ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे. होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन मकडर्मोट के 42 और मिचेल ओवेन के ताबड़तोड़ 36 रनों की बदौलत 173 रन बनाये थे.

Also Read: कोलकाता टी20 से पहले 34 साल के तेज गेंदबाज के घर पसरा मातम, बहन का हुआ निधन, सदमें में क्रिकेट जगत