Indian Player: भारतीय क्रिकेट टीम में अब नए-नए सितारे उभर के आ रहे हैं। क्रिकेट को पूरे देश में पसंद किया जाता है। जिस कारण अब पूरे देश भर से खिलाड़ी सामने आ रहे हैं और अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में अपनी जगह पक्कि कर रहे हैं।
आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले है जिसने अकेले के दम पर अपनी शानदार तिहरा शतक जड़ते हुए 366 रनों की पारी खेल डाली थी। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी की उस पारी के बारे में-
महज 181 गेंदों में जड़े 366 रन
बता दें जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में भारत के 29 वर्षीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मैच में गेंदबाजों को ऊपर चौको और छक्कों की बरसात कर दी थी। उन्होंने अपनी 366 रनों की पारी के दौरान 34 चौके और 26 छक्के जड़े थे। तन्मय की इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
हैदराबाद ने मारी बाजी
दरअसल जनवरी 2024 में खेले गए एक रणजी मुकाबले में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया है। जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मैदान में उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में केवल 172 रन ही बना सकी। जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने 59.3 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 256 रन में ही ढ़ेर हो गई और हैदराबाद ने मैच को 187 रनों से अपने नाम किया।
तन्मय का क्रिकेट करियर
भारतीय 29 वर्षीय खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल ने अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अभी तक 64 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। जिसमें उन्होंने 44.61 की औसत से 4685 रन बनाए हैं। इनके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 60 मैच में 46.36 की औसत से 2550 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में तन्मय ने 72 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 29.49 की औसत से 1976 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान, तो कप्तानी का सेहरा सजा इस खिलाड़ी के सिर