Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है और इसका दूसरा मैच 6 दिसम्बर से खेला जाएगा।
लेकिन उसके आगाज से पहले ही भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वह कभी भी प्रोफेसनल क्रिकेट खेलता दिखाई नहीं देने वाला है। तो आइए जानने हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने संन्यास का ऐलान किया है।
इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, जिस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह मशहूर अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन विक्रम बिड़ला हैं। जोकि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर भी हैं। आर्यमन बिड़ला ने साल 2017 में अपना फर्स्ट क्लास जबकि साल 2018 में लिस्ट ए डेब्यू किया था। मगर अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह कभी भी प्रोफेसनल क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं देंगे। मालूम हो कि आर्यमन बिड़ला ने महज 27 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।
27 साल की उम्र में आर्यमन बिड़ला ने लिया संन्यास
बता दें कि आर्यमन बिड़ला ने अपना अंतिम मैच साल 2019 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं और अब अचानक उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। आर्यमन इस समय भारत के मशहूर उद्योगपतियों में गिने जाते हैं और उन्होंने बिजनेस में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्रिकेट में वह कभी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके थे। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भी कुछ ख़ास नहीं है।
कुछ ऐसा है आर्यमन बिड़ला का क्रिकेट करियर
27 वर्षीय आर्यमन बिड़ला ने मध्य प्रदेश की ओर से कुल 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान 16 पारियों में उन्होंने 27.60 की औसत से 414 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 103* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा 4 लिस्ट ए मैचों की 3 पारियों में वह केवल 36 रन बना सके हैं। इस बीच उनका औसत 12.00 का रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के साथ हो सकता हैं खेला, मालिक संजीव गोयनका PANT नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में