Champions Trophy: फैंस का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है, जिसके लिए फैंस और खिलाड़ी दोनों ही उत्साहित हैं।
इसके खत्म होते-होते फैंस के लिए बड़ा झटका भी लग सकता है क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं। इस टूर्नामेंट के वह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट के बाद करेगा संन्यास का ऐलान?
Champions Trophy होगा आखिरी टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी की धूम चारों ओर मची हुई है लेकिन इस धूम के बीच एक बुरी खबर का आभास हो रहा है जिसमें यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
रिपोर्ट आ रही है कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। रोहित की उम्र का तकाजा भी यह कहता है। अगर भारत ये टूर्नामेंट जीतता है तो रोहित का करियर एक अच्छे नॉक पर खत्म होगा और अगर ऐसा नहीं होता तो इस हार के साथ रोहित अपने करियर का अंत करेंगे।
डाउन फॉल में चल रहा करियर
बता दें रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के चलते उन्हें चारों ओर ट्रोल किया जा रहा है। वह पिछले काफी समय से बल्ले से रन बनाने में नाकाम रह रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वह पूरी तरह नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना तो उनकी कप्तानी में कीफायती दिखी और ना ही उनकी बल्लेबाज। जिस कारण उन्हें बहुत ट्रोल किया गया। रोहित के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें सीरीज के आखिरी टेस्ट ड्रॉप कर दिया गया था। बता दें रोहित शर्मा ने BGT सीरीज में 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना सकते।
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित करेंगे कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित के हाथ में एक फिर से टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें रोहित की कप्तानी में पिछले साल भारत टी20 का विश्व विजेता बना है जिसके बाद बोर्ड को एक बार से रोहित से उसी जज्बे और टीम लीड की जरूरत है जो भारत को 12 साल बाद यह टूर्नामेंट जीता सके।
यह भी पढ़ें: सिर्फ पानी पिलाने के लिए इस खिलाड़ी को दुबई लेकर जा रहे रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं देंगे एक भी मौका