India vs England Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत की आखिरी सीरीज होने जा रही है। इस वजह से इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी 12 जनवरी को संन्यास का ऐलान कर सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान
22 जनवरी से शुरू होने जा रहे इंग्लैंड सीरीज के बाद जो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा हैं। जड़ेजा को लेकर खबर आ रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखाई नहीं देंगे। इसके चलते वह संन्यास ले सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे जड़ेजा
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बतौर स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका देना चाहती है, जिस वजह से जड़ेजा टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे और इसी के चलते वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
12 जनवरी को होगा टीम का ऐलान
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को किया जा सकता है, क्योंकि आईसीसी ने टीम ऐलान की अंतिम तारीख 12 जनवरी ही निर्धारित की है। इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भी 12 जनवरी के आसपास ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता और जड़ेजा खुद से संन्यास की पुष्टि नहीं कर देते। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ज्ञात हो कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज का अंतिम मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा।
नोट: रवींद्र जड़ेजा ने अभी आधिकारिक तौर पर संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन काफी आसार हैं कि वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए माथापच्ची, ये 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की, 3 नामों के लिए 7 खिलाड़ियों पर चर्चा