Rajasthan Royals’s Indian Player Joined USA Team: क्रिकेटर्स का अपने देश में ज्यादा मौके ना मिलने पर या फिर फैमिली के शिफ्ट होने की स्थिति में अमेरिका से खेलने की बात आम हो गई है। भारत में भी बहुत से खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।
अगर बड़े नाम की बात की जाए तो इसमें उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। अब अमेरिका से खेलने का ऐलान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके एक भारतीय खिलाड़ी ने भी किया है।
Rajasthan Royals का हिस्सा रह चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने देश से तोड़ा नाता

भारत का साथ छोड़कर अमेरिका का दामन थामने वाले खिलाड़ियों में महाराष्ट्र के शुभमन रंजने का नाम भी शामिल हो गया है। शुभम भारत के घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में शुभम ने 15 फर्स्ट क्लास और 23 लिस्ट ए मैच खेले। वहीं, 2019 के आईपीएल सीजन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया था।
राजस्थान रॉयल्स ने महाराष्ट्र के शुभमन रंजने को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि, शुभम को पूरा सीजन बेंच पर ही रहना पड़ा था और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद, आईपीएल 2020 से पहले शुभम को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था।
USA की टीम में हुआ शुभम रंजने का चयन
31 वर्षीय शुभम रंजने 2022 MiLC सीज़न के बीच में ही अमेरिका चले गए और उन्होंने वहां जाकर छाप छोड़ी। अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सिएटल थंडरबोल्ट्स को खिताब जीतने में मदद की। अमेरिका में उनके चयन के साथ ही उन असाधारण छह महीनों का समापन हुआ है जिनमें उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और इस साल के अंत में होने वाली SA20 और ILT20 लीग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है।
अब शुभम रंजने ने जैसे ही अपनी निवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया, उनका चयन यूएसए के की टीम में हो गया। यूएसए की टीम ICC WCL 2 में टॉप पर चल रही है और अपने अगले चरण की शुरुआत नेपाल के खिलाफ करेगी। इसी के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ है और शुभम भी हमें डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
पावर हिटिंग और मध्यम गति से गेंदबाजी में प्रभाव डालने के कारण शुभम रंजने ने तेजी से बटोरी लोकप्रियता
शुभम रंजने ने कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली है। इसकी बड़ी वजह उनकी तूफानी बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी से प्रभाव डालने की क्षमता है। टी20 क्रिकेट में शुभम ने 48 मैचों में 126.01 के स्ट्राइक रेट से 654 रन बनाए हैं। उनका ओवरऑल रिकॉर्ड टी20 में उतना अच्छा नहीं है लेकिन मेजर लीग क्रिकेट में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
राजस्थान रॉयल्स के इस पूर्व खिलाड़ी ने MLC में 23 मैचों में 419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा है, वहीं स्ट्राइक रेट 140 का है।
ICC CWC League 2 के लिए USA का स्क्वाड
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उपकप्तान), सौरभ नेत्रवलकर, रुशिल उगरकर, नोस्थुश केनजिगे, मिलिंद कुमार, स्मिट पटेल, शायन जहांगीर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कमल्ला, शुभम रंजने, एंड्रीज़ गौस
The squad is locked in! 🔒
Introducing our #TeamUSA Squad for the ICC CWC League 2 in Dubai! 🔥
For more details 👉: https://t.co/jeYlCL8UtU#CWCL2 | #WeAreUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/mrHylq5dZq
— USA Cricket (@usacricket) October 24, 2025