टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हैं, जिन्होंने अपने बचपन में काफी गरीबी देखी है. हालाँकि, इन खिलाड़ियों ने अपने जीवन से संघर्ष करते हुए हार नहीं मानी और आज एक सफल खिलाड़ी बन चुके हैं.
इसी कड़ी में अब टीम इंडिया (Team India) के लिए एक और ऐसा ही खिलाड़ी सामने आया है. यह युवा प्लेयर ऑटोरिक्शा भी चला चुका है लेकिन अब भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका भी मिल सकता है.
ऑटोरिक्शा चलाता था यह खिलाड़ी
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज जुनैद खान हैं. इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है.
जुनैद ने मुंबई के लिए ईरानी कप के जरिये अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और इसी मुकाबले के जरिये वे चर्चा में आ गए. खान ने की क्रिकेट खेलने की कहानी भी काफी दिलचस्प रही है और इसी वजह से उनकी काफी बात भी हो रही है.
डेब्यू पर ऋतुराज गायकवाड़ को किया ऑउट
ईरानी कप के जरिये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जुनैद खान ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच मुंबई के लिए ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट हासिल किया.
खान ने इस मुकाबले में मुंबई के लिए 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 70 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. हालाँकि, उनके प्रदर्शन से अधिक अब उनके जीवन के संघर्ष की चर्चा हो रही है.
जुनैद खान ने दिया बड़ा बयान
मुंबई ने ईरानी कप में जीत हासिल की और इसी मुकाबले के बाद जुनैद खान ने बातचीत के दौरान बताया कि जब मुझे मैच से एक दिन पहले शाम को पता चला कि मैं मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलूंगा, तो रातभर मैं सो नहीं पाया था.
जब मुझे एक विकेट मिला तो वो किसी बोनस से कम नहीं था. जब मैं पाने शहर कन्नौज से मुंबई आया तो यहाँ पर क्रिकेट खेलने लगा लेकिन घर में कुछ समस्याएँ और इसी वजह से मैंने ऑटोरिक्शा चलाना शुरू कर दिया. इसी के साथ मैं अपने परिवार की भी मदद कर पाया. जुनैद के प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने अचानक छोड़ा भारत देश, अब अमेरिका के लिए खेल रहे क्रिकेट, डेब्यू में 8 रन बनाकर OUT