This Indian player played his last match in Adelaide, now let alone Test, he might not get a chance even in ODI-T20.

भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अबतक दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल की है और अभी भी 3 मुकाबले बचे हुए हैं। जिसके चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अब और भी बढ़ गया है। एडिलेड टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम वापसी कर सकती है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के बाद एक बात साफ हो गई है कि, एक भारतीय खिलाड़ी का करियर खतरे में नजर आ रहा है। जिसके चलते अब टेस्ट फॉर्मेट के अलावा उस खिलाड़ी को वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिल सकता है मौका

एडिलेड में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना आखिरी मैच, अब टेस्ट तो क्या शायद ODI-टी20 में भी नहीं मिलेगा मौका 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्हें एडिलेड टेस्ट मैच में मौका दिया गया और अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

अश्विन की जगह अब युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। सुंदर को पहले मैच में मौका मिला था और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसके चलते अब अश्विन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल हो गया है।

एडिलेड टेस्ट हो सकता है आखिरी

बता दें कि, एडिलेड टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन महज 1 विकेट झटक पाए थे। जिसके चलते अब उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 3 मैचों में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

जहां प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। जिसके चलते अब एडिलेड टेस्ट अश्विन के करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। अश्विन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

वनडे और टी20 से भी चल रहें हैं बाहर

रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बार वाइट बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। उसके बाद से उन्हें वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, अश्विन अब तीनों फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। अश्विन का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से अच्छा नहीं रहा है। जिसके चलते उनकी प्लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6….. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान का कोहराम, जिम्बाब्वे की धज्जियां उड़ाते हुए 210 रन की तगड़ी पारी