SL vs IND

SL vs IND: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (SL vs IND) में हिस्सा ले रही है, जहां टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ढेर सारे प्रयोग कर रहे हैं। अब तक खेले गए श्रीलंका बनाम भारत (SL vs IND) के दो मैचों में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम अनिश्चितता से भरा रहा है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का इस सीरीज के टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है।

SL vs IND सीरीज के बाद KL Rahul हो सकते हैं हमेशा के लिए बाहर

KL Rahul
KL Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में वापस जगह दिलाई थी, हालांकि, अब उनके दो मैचों में खराब प्रदर्शन के गौतम गंभीर भी उनसे काफी नाराज होंगे और शर्मिदा भी होंगे।

Advertisment
Advertisment

वहीं, तीसरे वनडे में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका देने का दबाव होगा। ऐसे में गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया में पंत को मौका देते हैं और पंत रन बनाते हैं, तो केएल राहुल का पत्ता हमेशा के लिए कट जाएगा।

एक समय टीम इंडिया के भविष्य कहे जाते थे KL Rahul

केएल राहुल की तुलना एक समय रोहित शर्मा और विराट कोहली से होती थी और उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों के कंप्लीट पैकेज के रूप में देखा जाता था। अपने करियर के शुरुआती दौर में केएल राहुल जैसा खिलाड़ी तत्कालीन समय में पूरी दुनिया में नहीं था। केएल राहुल टीम के साथ फैंस के भी प्रिय थे।

हालांकि, इसके बाद दबाव के क्षणों में केएल राहुल की बिखर जाने की और धीमी पारियां खेलने के कारण वें फैंस के गुस्से का सामना करने लगे। फिर भी कोहली और टीम मैनेजमेंट ने उन पर लंबे समय तक भरोसा किया और अब भी उनपर भरोसा किया जाता है, लेकिन वें टीम इंडिया के दगे हुए कारतूस हैं।

दगा हुआ कारतूस हैं KL Rahul

केएल राहुल इस समय टीम इंडिया के लिए दगा हुआ कारतूस बन चुके हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं। यह बात अधिकांश क्रिकेट फैंस समझ रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट में बैठे लोगों में यह बात किसी को समझ नहीं आती है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने  साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारियां खेली हैं। लेकिन जब से उनके अंदर आती हुई गेंद पर कमजोरी पता चली है और दबाव में कलई खुलती नजर आई है, तब से टीम इंडिया के लिए उपयुक्त नहीं रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने BCCI को दिया बड़ा धोखा, चुपके से भारत छोड़ कनाडा टीम में हुआ शामिल