This Indian player played his last test match in Adelaide, now he will probably never wear the white jersey of Team India

टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला गया। पिंक बॉल से खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है।

जिसके चलते अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर चली गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे मुकाबले में किसी भी सत्र में वापसी करने का मौका नहीं दिया और महज 7 सेशन में ही मुकाबला खत्म हो गया। वहीं, एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर खतरे में नजर आ रहा है।

Team India का खिलाड़ी हो सकता है अब बाहर

एडिलेड में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की सफेद जर्सी 1

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने शानदार शुरुआत की और पहले टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की। लेकिन दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद अब एक बार टीम इंडिया के ऊपर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है।

जिसके चलते अब उन्हें इस सीरीज में आगे मौका मिलना बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है। जिसके चलते अब हर्षित राणा को अब आगे भी टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। जिसके चलते अब उनका टेस्ट करियर खत्म होते हुए नजर आ रहा है।

एडिलेड टेस्ट में नहीं मिला एक भी विकेट

पहले टेस्ट मैच में हर्षित राणा को टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि पहले टेस्ट में इंडिया को जीत मिली थी। जिसके चलते टीम मैनजमेंट ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं किया और हर्षित राणा को मौका दिया।

लेकिन एडिलेड टेस्ट में हर्षित की गेंदबाजी बेअसर रही और साथ ही उन्होंने पहली पारी में खूब रन लुटाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बढ़त बना ली। हर्षित राणा ने पहली पारी में 16 ओवर में ही 86 रन दे डालें। वहीं, दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

हर्षित के नाम हैं अबतक 4 विकेट

आईपीएल 2024 और घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिली है। लेकिन हर्षित राणा के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। क्योंकि, हर्षित राणा को अबतक 2 टेस्ट मैच खेलने को मिलें हैं। जिसमें उन्होंने 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ही झटक पाए हैं।

Also Read: अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेंगे सभी यंग 15 खिलाड़ी! 13 साल वैभव सूर्यवंशी से लेकर 21 साल के यश धुल तक को मौका