Perth Test: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट (Perth Test) मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह के फैसले का भारतीय टीम को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को हुआ। भारतीय टीम का पहली पारी में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
टीम इंडिया पहले दिन महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी बीच पिछले कुछ मुकबालों से खराब प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट ह सकता है।
इस खिलाड़ी का करियर संकट में
आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट पर्थ में खेला। इस टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने दर्शकों को काफी निराश किया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम की प्लेइंग इलेवेन में जगह मिली।
लेकिन राहुल इस मौके का फायदा नहीं उठा सकेत और महज 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि अफवाहें उठ रही हैं कि अगले टेसट् में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है।
बार-बार फ्लॉप हो रहे केएल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। उन्हें मौके मिलने के बाद भी वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। अगर बात करें उनकी पिछले कुछ पारियों कि तो राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका दिया गया था इससे पहले राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। राहुल ने अभी हाल ही में 04 & 10, 0 & 12 रनों की शर्मनाक पारियां खेली हैं।
53 मैच में केवल 33.87 का औसत
बता दें केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 53 टेस्ट मुकाबले खेल हैं, जिसमें उनका औसक महज 33.87 का रहा है। जिसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह उनके करियर का आखिरी का टेस्ट मुकाबला हो सकता है। हालांकि वनडे और टी20 में राहुल का औसत शानदार रहा है। वनडे क्रिकेट में राहुल का औसत 49.15 तो वहीं टी20 में 37.75 का औसत रहा है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट से बाहर, तगड़े रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान