भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला इस समय खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के तरफ से टेस्ट खेल रहे एक खिलाड़ी को अब आगे भारतीय टेस्ट टीम में शायद ही मौका मिले. इस खिलाड़ी की ख़राब प्रदर्शन को देखने के बाद से अब हर कोई उस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की बात कर रहा है.
श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला!
साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका दिया गया है लेकिन उन्होंने काफी ख़राब प्रदर्शन किया है जिसके वजह से अब उन्हें फिर से टेस्ट टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद कम जताई जा रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला भारत ने एक पारी और 32 रनों गंवा दिया था.
जिसमें अय्यर ने पहली पारी में 31 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने केवल 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में पहली पारी खेली जा चुकी है जिसमें अय्यर बीना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा दिया है. अय्यर के इस ख़राब प्रदर्शन को देखने के बाद से रोहित शर्मा भी उन्हें खफा हो गए हैं और इसी वजह से आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
कुछ ऐसा है श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. हालांकि, अय्यर के टेस्ट क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसके 18 पारियों में 41 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 703 रन बनाए हैं. जिसमें श्रेयस अय्यर की एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6,6,6…. 42 चौके- 9 छक्के, ऋषभ पंत ने रणजी में मचाया तहलका, 308 रन की पारी खेल रचा इतिहास