पर्थ टेस्ट (Perth Test): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने पर्थ में पहले टेस्ट में अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली है। पर्थ में हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से काफी लोग संतुष्ट नहीं थे.
जिसकी वजह से वो कोच गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे थे लेकिन गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हुए उसे पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच में टीम में खिला दिया। हालांकि इस खिलाड़ी की किसी और टीम में जगह नहीं बनती लेकिन गौतम गंभीर के चलते इसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल गया।
देवदत्त पड्डिकल का Perth Test में खराब प्रदर्शन
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि देवदत्त पड्डिकल है। पड्डिकल को टीम इंडिया में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद मौका मिला था लेकिन एक बार उन्होंने फिर दिखा दिया कि उन्हें इंग्लैंड सीरीज में बाद क्यों ड्रॉप कर दिया गया था।
आपको बता दें, कि शुभमन गिल को प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। हालांकि गिल कब तक वापस आयेंगे इसकी कोई आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई की तरफ से जारी नहीं की गई है।
चोटिल गिल की जगह पड्डिकल को मिला Perth Test में मौका
गिल के बाहर होने के बाद पड्डिकल को टीम में मौका दिया गया लेकिन उन्होंने दिखाया कि वो अभी टीम इंडिया में खेलने के लायक नहीं हुए है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया जिसमें वो कभी भी सेटल नहीं लगे और लग रहा था कि वो हर गेंद में आउट हो सकते है लेकिन ऐसा हुआ नहीं और 23 गेंदों बाद उनकी पारी शून्य के स्कोर पर समाप्त हो गई।
पड्डिकल को गंभीर के भरोसे के चलते टीम में खिलाया गया था वरना डोमेस्टिक में रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन की उनसे पहले जगह बनती थी। लेकिन अभिमन्यु को मौका न देकर पड्डिकल को बाहर से टीम में जोड़ा गया जिसके बाद उन्हें टीम में।खेलने का भी मौका मिल गया।