Rohit Sharma

Rohit Sharma: कटक में खेले हुए भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर से घुटने टेक दिए। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में भी 4 विकेट से हराकर केवल मुकाबले को ही नहीं बल्कि सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।

इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोशिश रहेगी कि स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी खेल लें ताकि चैंपियंस ट्रॉफी जाने से पहले सभी प्लेयर फॉर्म में आ जाएं। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा है उसके बाद भी उसने IND vs ENG का एक भी मैच नहीं खेला है। वह चैपियंस ट्रॉफी में भी केवल टूरिस्ट बनकर रह जाएगा।

टूरिस्ट बनकर ही रह गए वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

भारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में भी जगह दी है लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उसे इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच की प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं दिया है। वहीं अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में भी सुंदर के खेलने की संभावना ना के बराबर ही है।

सुंदर की फॉर्म पर सवाल

बता दें बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए सीरीज के 2 मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था लेकिन वह उसमें पर्याप्त विकेट चटकाने में विफल रहे है और केवल 1 ही विकेट ले सके।

इसके अलावा वह बल्ले के साथ भी नाकाम रहे। सीरीज में उनके बल्ले से केवल 32 रन ही आए थे। सुंदर ने पिछली 5 पारियों में केवल 2 विकेट ही लिए हैं वहीं 108 रन बनाए है।

टीम में नहीं बन रही जगह

बता दें भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होना है। दुबई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सर्वश्रेष्ट टीम के साथ उतरेगी और उस सुंदर उस टीम की सबसे कमजोर कड़ी हैं। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके सामने सुंदर की जगह नहीं बन रही है।

टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिस कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और  आखिरी  वनडे मुकाबले से बाहर नहीं बिठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-6-7-8 पर हार्दिक-जडेजा-सुंदर