किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक जड़ना सबसे बड़ी बात होती है, जो भी बल्लेबाज लम्बे समय तक शतक नहीं जड़ता है उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। यही वजह है कि अक्सर हर बल्लेबाज शतक जड़ने की जी-तोड़ कोशिश करता है।
हालांकि एक बल्लेबाज ने शतक न जड़ने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाए रखने की तरकीब निकाल ली है और इसकी मदद से वह लगातार टीम का हिस्सा बना रहता है।
इस बल्लेबाज ने निकाल लिया है शतक न जड़ने का तोड़
दरअसल, जब भी कोई सीनियर या युवा प्लेयर लगातार लम्बे समय तक फ्लॉप होता है, तो बोर्ड बिना किसी देरी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देती है। लेकिन इस चीज़ से बचने का केएल राहुल (KL Rahul) ने तोड़ निकाल दिया है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगभग हर एक सीरीज के एक मैच में दमदार शतक जड़ देते हैं या एक अच्छी पारी खेल लेते हैं, इसकी वजह से बोर्ड उन्हें टीम से बाहर नहीं करती है।
इंग्लैंड सीरीज में भी जड़ दिया दमदार शतक
बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने दमदार शतक जड़ इस सीरीज का कोटा पूरा कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले, लीड्स में हुए टेस्ट मैच में पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे।
लेकिन अब 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में जारी दूसरे मैच की पहली पारी में वह सिर्फ और सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए हैं। उनके आउट होने के साथ ही फैंस के बीच डिबेट शुरू हो गई है। फैंस लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं क्या राहुल को बस एक मैच में अच्छा करने के लिए टीम के साथ जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक से भी नहीं टूटा पाक मोह, इस भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ पाकिस्तानी होटल का खाना ही पसंद
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी हुआ था यही हाल
ज्ञात हो कि बीते साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने एक बार 77 और एक बार 84 रन की पारी खेल कर टीम में अपनी जगह बनाए रखी थी। लेकिन उसके अलावा 8 पारियों में वह 50 रन का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके थे। राहुल ने भारतीय सरजमीं पर अपना अंतिम टेस्ट शतक साल 2016 में जड़ा था। वहीं ओवरऑल लीड्स टेस्ट से पहले उन्होंने लास्ट शतक 2023 में साउथ अफ्रीका में जड़ा था।
Indian star KL Rahul flops continuously after playing a good innings in almost every series. He scored a great century in the first test.
But he flopped in the first innings of the second test. According to this, will his series now end in a flop show?#AskStar pic.twitter.com/23EMtIPcgf
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 3, 2025
कुछ ऐसा है राहुल का रेड बॉल करियर
बताते चलें कि केएल राहुल ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 60 मैच खेले हैं, जिसकी 104 पारियों में उन्होंने 3438 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.38 की औसत और 52.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। राहुल ने 199 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 7677 रन बनाए हैं।
उन्होंने यह कारनामा 106 मैचों की 183 पारियों में किया है। इस दौरान उनका औसत 43.61 और स्ट्राइक रेट 54.62 का रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 337 के बेस्ट स्कोर के साथ 20 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: अगर शुभमन गिल का बेस्ट फ्रेंड ना होता ये खिलाड़ी, तो कभी न मिलता एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका