Indian Cricketer

Indian Cricketer: भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में दुनियाभर में बसे हुए हैं। इनमें से बहुत सारे लोग अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे ही एक भारतीय मूल के क्रिकेटर (Indian Cricketer) हैं, जो सिंगापुर (Singapore) के लिए क्रिकेट खेलते हैं। म्यमार के खिलाफ मैच में सिंगापुर की ओर से खेलते हुए खिलाड़ी म्यामार की टीम को 45 रनों पर समेट दिया।

Indian Cricketer के प्रदर्शन के दम पर सिंगापुर ने दी ने म्यांमार को मात

harsh bhardwaj

आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ए के तहत 9 सितंबर को सिंगापुर और म्यांमार के बीच खेले गए मैच में सिंगापुर ने म्यांमार को 8 विकेट से हरा दिया। म्यांमार की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी हालत बेहद खराब रही और पूरी टीम केवल 45 रनों पर सिमट गई। सिंगापुर ने 46 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4.4 ओवर में ही हासिल कर लिया, जिससे उन्हें 92 गेंदें शेष रहते जीत मिली।

17 साल के हर्ष भारद्वाज की घातक गेंदबाजी

सिंगापुर के 17 वर्षीय गेंदबाज हर्ष भारद्वाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से म्यांमार की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 8 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। म्यांमार के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, केवल 2 बल्लेबाज ही 11-11 रन बना पाए। म्यांमार की पूरी टीम 17.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई।

हर्ष भारद्वाज ने सिंगापुर की क्रिकेट टीम के लिए 12 मैचों की 12 पारियों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 13 का रहा है और इकॉनमी रेट 5.20 का रहा है। इसके साथ उनका स्ट्राइक रेट 15 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपने करियर में एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। हर्ष अभी सिर्फ 17 साल के हैं और वें ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वें आने वाले समय में बड़ा नाम बन सकते हैं।

म्यांमार का तीसरा सबसे कम स्कोर

म्यांमार के 45 रन T20 अंतरराष्ट्रीय में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 28 जुलाई 2023 को थाईलैंड के खिलाफ वह 39 रन पर ऑल आउट हुए थे, और 30 जुलाई 2023 को मलेशिया के खिलाफ उन्होंने अपना सबसे कम स्कोर 35 रन बनाया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश हुई पूरी, महज़ 20 साल का ये युवा बनेगा अगला सुपरस्टार, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है तबाही