This Indian player sold his conscience for a few rupees, betrayed India, debuted for UAE in the Emerging Asia Cup

इमर्जिंग एशिया कप  (Emerging Asia Cup): भारत के खिलाडियों की मांग दुनिया भर में है। कई भारतीय मूल के खिलाडी टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण वो दुनिया की दूसरी टीमों से खेलते रहे है और एक बार फिर इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में एक और भारतीय मूल के खिलाडी यूएई की तरफ से खेलते हुए नजर आये। टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह से वो दूसरे देशों की तरफ पलायन कर जाते है और वहीँ की टीम से खेलने लग जाते है।

सौरभ नेत्रावलकर ने किया था प्रभावित

चंद पैसों के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने बेचा अपना ज़मीर, भारत को दिया धोखा, इमर्जिंग एशिया कप में UAE के लिए किया डेब्यू 1

Advertisment
Advertisment

टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय मूल के खिलाडी सौरभ नेत्रावलकर ने उस टूर्नामेंट में कहर ढाया था। यहीं नहीं दूसरी टीम में भी भारतीय मूल के खिलाडी खेलते है. यूएई की तरफ से भारतीय मूल के खिलाडी राहुल चोपड़ा यूएई की तरफ से खेल रहे है।

भारतीय मूल के खिलाडी है राहुल

राहुल चोपड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक यूएई की तरफ से कुल 13 मैच खेले है। उन्होंने वनडे में 7 मैच खेले है जिसकी 7 परियों में 19.86 की औसत से 139 रन बनाये है। जिसमें एक पचासा शामिल है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन है। जबकि उन्होंने टी 20 में 6 मुकाबले खेले है जिनकी 4 परियों में उन्होंने 35.5 की औसत से 71 रन बनाये है। जिसमें उनका सबसे ज्यादा स्कोर 36 रन है।

वहीँ अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ए ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को आक्रामक शुरआत दिलायी। जिसके बाद उनके कप्तान मोहममद हैरिस ने पारी को संभाला और अंत में हैदर अली के साथ मिलकर टीम को 179 रनों तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरिस ने बनाये। उन्होंने 71 जबकि हैदर ने 17 गेंदों में 32 रन जड़ें।

पाकिस्तान की बड़ी जीत

वहीँ इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत बेहद ख़राब रही जिसके बाद वो उभर ही नहीं पाए और लगातार अंतराल में विकेट गावंती रही जिसकी वजह से से यूएई की टीम सिर्फ 65 रन ही बना पायी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शाहनवाज ने लिए। उन्होंने 12 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गयी।

Advertisment
Advertisment

Also Read: पिछले 1 साल से टीम इंडिया में 3 करोड़ लेकर पानी पिला रहा ये खिलाड़ी, गंभीर-रोहित जरा भी नहीं करते रहम