Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) में आज किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल हो चुका है। आज के समय में इतने युवा क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं, जिस कारण सेलेक्टर्स का उन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों का चयन करना इतना आसान नहीं है।

कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम (Team India) में जगह बना लेते हैं लेकिन जिन खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका नहींं मिलता है वह अंत में भारत का साथ छोड़कर अन्य टीम से जुड़ जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसने नेशनल टीम में जगह ना मिलने पर भारत को छोड़ कनाडा की टीम से खेलने का फैसला किया।

Team India छोड़ कनाडा से खेलने पहुचे परगट सिंह

Pargat Singh

हम यहां किसी और की नही बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी परगट सिंह की बात कर रहे हैं। भारतीय मूल से होने के बाद भी वह भारत से नहीं बल्कि कनाडा से खेलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने साल 2022 में कनाडा के लिए इंटरनेशनल मुकाबले में डेब्यू किया था।

हालांकि परगट सिंह (Pargat Singh) भारत के घरेलू टूर्नामेंट खेले हुए हैं। उन्होंने पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली है। उसके बाद वह कनाडा चले गए, फिर उन्होंने कनाडा का इंटनरेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करते हैं।

पंजाब में हुआ जन्म

अगर परगट सिंह (Pargat Singh) के शुरुआती दिनों की बात करें तो परगट का जन्म पंजाब के रूपनगर में हुआ था। परगट का प्रारंभिक जीवन जालंधर में बीता। हालांकि बाद में उनका पूरा परिवार साल 2020 में कनाडा में बस गया। परगट ने 2015 में भारत के घरेलू टूर्नामेंट में डेब्य किया था। 2015 में ही परगट ने क्रिकेट में पदार्पण किया था।

क्रिकेट करियर

परगट सिंह (Pargat Singh) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट में कुल 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 43.11 की औसत से 733 रन और 5 विकेट लिए। वहीं टी20 की जाए तो उन्होंने 18.35 की औसत से 312 रन और 2 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 2 खिलाड़ी चोटिल, अब नहीं खेल पायेंगे SEMIFINAL