कोहली की कप्तानी में खूब मिलता था इस भारतीय खिलाड़ी को मौका, लेकिन रोहित ने टीम इंडिया से कर दिया कोसों दूर 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम में आज के समय में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. तो वहीं कुछ प्लेयर्स को दूसरे खिलाड़ी की तुलना में अधिक मौके मिलन जाते हैं क्योंकि वे टीम मैनेजमेंट या फिर कैप्टन के पसंदीदा हो सकते हैं.

इसी कड़ी में अब एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है, जिसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में मौका मिलता था लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  कप्तानी में इस प्लेयर को न के बराबर मौका मिला है. रोहित ने इसे टीम इंडिया में नहीं चुना है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं. दीपक को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है और वे बाहर चल रहे हैं.

चाहर जब भी भारतीय टीम के लिए खेले हैं, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन मौजूदा समय से वे क्रिकेट से दूर हैं. उनके खेल से दूर होने में चोट ने भी अहम भूमिका निभाई है और लगातार चोटिल होने की वजह से वे बाहर रहे हैं.

अकसर चोटिल रहते हैं Deepak Chahar

कोहली की कप्तानी में खूब मिलता था इस भारतीय खिलाड़ी को मौका, लेकिन रोहित ने टीम इंडिया से कर दिया कोसों दूर 2

अगर चाहर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेला था. उसके बाद से ही उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला और बाहर चल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

दीपक ने आईपीएल 2024 में भी चेन्नई की तरफ से बस कुछ ही मैच खेले थे और उसके बाद चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अकसर चोट से परेशान रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहता है.

भारत के लिए दीपक चाहर का करियर

अगर भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.3 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 31 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा उन्होंने 13 वनडे मैचों में 16 विकेट झटके हैं. तो वहीं वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई है और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! अभिषेक-ऋतुराज और बुमराह की हुई वापसी