BCCI: अक्सर आपने कई ऐसे खिलाड़ियों के बारे में सुना होगा, जिन्हें लगातार संन्यास का ऐलान करने को कहा जाता है। मगर फिर भी वह संन्यास का ऐलान नहीं करते। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे सेल्फलेस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि चाह रहा है कि वह संन्यास का ऐलान कर दे। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) उसे संन्यास का ऐलान नहीं करने दे रही।
इस खिलाड़ी को संन्यास का ऐलान नहीं कर दे रही BCCI
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) चाह रही है कि वह कम से कम 2027 में होने जा रहे एकदिवसीय वर्ल्ड कप (2027 Odi World Cup) तक खेले और इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाएं। हालांकि ऐसा हो पाएगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
बीते साल ही कर दिया था टी20 से संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की समाप्ति के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Virat Kohli) और विराट कोहली (Ravindra Jadeja) के संन्यास के बाद संन्यास लिया था। ऐसे में अगर रोहित-कोहली 2027 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास ले लेते हैं। तो जडेजा भी क्रिकेट को बॉय-बॉय कह सकते हैं।
कुछ ऐसा है रविंद्र जड़ेजा का रिकॉर्ड
36 वर्षीय रविंद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 358 मैचों की 417 पारियों में 608 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 42 रन देकर सात विकेट रहा है। जड्डू ने टेस्ट में 323, वनडे में 231 और टी20 में 54 विकेट लिए हैं। इस बीच जडेजा ने 296 पारियों में चार शतक और 35 अर्धशतक के साथ 6691 रन भी बनाए हैं।