IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और भारतीय टीम को सीरीज में 0-3 से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से अब भारतीय टीम के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मिली हार की जिम्मेदारी समर्थक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को दे रहे हैं।
समर्थकों की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान और कोच अगर चाहते तो फिर IND vs NZ सीरीज में टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखने को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट ने एक मैच विनर खिलाड़ी को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जानबूझकर शामिल नहीं किया है।
IND vs NZ सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं दिया गया मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है और इस सीरीज में टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। लगातार 3 मैचों तक बेंच में बैठने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं। अक्षर पटेल को अगर इस सीरीज में मौके दिए जाते तो फिर भारतीय टीम शृंखला को अपने नाम आसानी के साथ कर सकती थी।
रवींद्र जडेजा की रिप्लेसमेंट हैं अक्षर पटेल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बारे मे यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में मौके दिए जाते हैं। इसी वजह से अब जब प्लेइंग 11 में जडेजा शामिल हैं तो फिर मैनेजमेंट दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर के विकल्प की तरफ नहीं देखेगी। हालांकि टी20 क्रिकेट में अब जडेजा की जगह अक्षर पटेल को ही मौके दिए जाते हैं।
बेहद ही शानदार है अक्षर का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 14 मैचों की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने महज 14 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी भारत की 15 सदस्यीय C टीम, न्यूजीलैंड TEST SERIES वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी शामिल