India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है, जोकि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से कई युवा और सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। उन्हीं में से एक खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा है, जिस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है।
चूंकि खबरों की मानें तो केवल गंभीर की जिद्द की वजह से ही उस खिलाड़ी को पर्थ टेस्ट (Perth Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे फैंस जिम्बाब्वे से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं। मगर वह पर्थ टेस्ट (Perth Test) में खेलता दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने दी प्लेइंग 11 में जगह
दरअसल, जिस खिलाड़ी की वजह से गौतम गंभीर को ट्रोल होना पड़ रहा है वह को और नहीं बल्कि 24 वर्षीय देवदत्त पडीक्कल हैं। देवदत्त पडीक्कल ने इसी साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है और वह पर्थ के मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलते दिखाई दे रहे है।
लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा है, जिस वजह गंभीर को ट्रोल होना पड़ रहा है। फैंस का कहना है कि वह जिम्बाब्वे से भी खेलना डिसर्व नहीं करते हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें पर्थ टेस्ट में मौका दिया गया है। फैंस की मानें तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन या सरफ़राज़ खान को मौका दिया जाना चाहिए था।
सरफ़राज़ खान या अभिमन्यु ईश्वरन को मिला चाहिए था मौका
फैंस की मानें तो पर्थ टेस्ट में देवदत्त पडीक्कल की जगह सरफ़राज़ खान या अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलना चाहिए था। चूंकि दोनों खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। मौजूदा समय में सरफ़राज़ और अभिमन्यु फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें मौका नहीं देकर पडीक्कल को मौका मिलना फैंस के लिए काफी ज्यादा चौंकाने वाला है।
Perth Test में देवदत्त पडीक्कल का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल दोनों ही पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पडीक्कल ने पहली पारी में खाता तक नहीं खोला था। जबकि दूसरी पारी में वह सेट होकर 25 रन पर आउट हो गए। ऐसे में अब उनके लिए फिर से प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल हो गया है।