भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकलबला एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट से खेला जा रहा है।
जिसके चलते इस मुकाबले का और भी ज्यादा है। पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद भी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच में एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। जो की जिम्बाब्वे टीम की तरफ से खेलने के लायक भी नहीं है।
इस भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका
बता दें कि, टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। जबकि पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले कप्तान रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट मैच में वापसी हुई। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में एक फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर नहीं किया है और एडिलेड टेस्ट में हर्षित राणा को मौका दिया गया।
सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि, हर्षित राणा जिम्बाब्वे टेस्ट टीम से भी खेलने लायक नहीं है। लेकिन इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाले हर्षित राणा को दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि, हर्षित राणा कप्तान रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी हैं। जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा रहा है।
पहली पारी में हुए फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके। लेकिन युवा गेंदबाज हर्षित राणा पहली पारी में काफी महंगे रहे।
जिसके चलते अब उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। हर्षित राणा ने पहली पारी में 16 ओवर डालें और उन्होंने 86 रन खर्चे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.40 का रहा। जो की टेस्ट फॉर्मेट के लिहाज से बहुत ज्यादा है। जबकि पहले टेस्ट मैच में हर्षित राणा ने दोनों पारियां मिलाकर 4 विकेट झटके थे और काफी महंगे भी रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने ली 157 की बढ़त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के 140 रनों की पारी के चलते 337 रन बनाने में सफल रही। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल की और मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।