This Indian player was out of the entire T20 series due to injury, Ramandeep Singh was called

Ramandeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। यह सीरीज 22 जनवरी से खेली जा रही है और इसमें टीम इंडिया इस समय 2-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 तारीख को होने जा रहा है। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही भारत के एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और उनके चोटिल होने की वजह से टीम की टेंशन बढ़ गई है।

हालांकि टीम ने उनके जगह स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को बुलावा भेज दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह कौनसा खिलाड़ी है, जो चोटिल हुआ है और उसकी जगह रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को मिलने जा रहा है।

इंग्लैंड सीरीज के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

rinku singh

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के बीच जो खिलाड़ी टोटल हुए हैं उनमें नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। लेकिन रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को जिसकी जगह मौका दिया गया है वह भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं।

पीठ की चोट से परेशान हैं रिंकू सिंह

दरअसल, रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के दौरान फील्डिंग के समय ही लोअर बैक में ऐंठन आ गई थी और इसी के चलते वह दूसरे मैच में भी खेलते दिखाई नहीं दिए। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार वह इस पूरे सीरीज में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे इसके चलते उनकी जगह रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को टीम में शामिल किया गया है।

यही नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी को भी साइड स्ट्रेन के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है और उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिला है। ऐसे में देखना होगा कि रिंकू और रेड्डी की जगह यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

कुछ ऐसी है भारत की नई टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए पूरी तरह बदल गई टीम इंडिया, अजीत अगरकर ने इन 16 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका