This Indian player was seen playing for the last time in the Mumbai Test, now he will never wear the country's jersey

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा था, जिसमें इंडियन टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

इस हार के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है इस खबर के अनुसार भारत के एक स्टार खिलाड़ी को इस मैच के बाद कभी भी भारत की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो शायद ही कभी टीम इंडिया की ओर से खेलता दिखाई देगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं मिल सकेगा मौका

r ashwin test

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन करने की वजह से आर अश्विन को आगामी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। खबरों के अनुसार वह अब कभी भी टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

अश्विन को रिप्लेस कर सकता है यह खिलाड़ी

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर आर अश्विन के बाहर होने की बात नहीं कही गई है। लेकिन शायद ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। खबरों की मानें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम मैनेजमेन्ट वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है।

हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है, जिस वजह से अश्विन का पत्ता वैसे भी कटना तय है। इसके अलावा वह 38 साल के हो गए हैं। ऐसे में उम्र की वजह से भी उन्हें आगे मौके मिलना मुश्किल हैं।

Advertisment
Advertisment

22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवम्बर से होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में 3-0 से शर्मनाक हार मिलते ही शर्म से झुके इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को सिर, अचानक संन्यास का किया फैसला