CSK: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि पहली बार टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल को मिली है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेल जाएगा।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पिछली 10 सालों में इंडिया को उसके घर पर टी20 सीरीज नहीं हरा पाई है। जिसके चलते अब सूर्या भी इस रिकार्ड को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, इंग्लैंड सीरीज में एक होनहार गेंदबाज को जगह नहीं मिली। इस गेंदबाज की किस्मत CSK टीम से मुंबई इंडियंस टीम में जाने के बाद भी नहीं बदला है।
CSK से मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ यह गेंदबाज
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन नवंबर महीने में हुआ था। आईपीएल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी रकम लगी थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए कई आईपीएल सीजन खेल चुकें तेज गेंदबाज दीपक चाहर को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।
CSK से मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद भी अभी दीपक चाहर की किस्मत नहीं बदली है और उन्हें टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 9.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
दीपक चाहर चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में दीपक चाहर को एक बार फिर मौका नहीं मिला है। दीपक चाहर को टीम इंडिया में करीब 1 साल से जगह नहीं मिली है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में दीपक चाहर को आखिरी बार टीम इंडिया में जगह मिली थी।
उसके बाद से अब 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और दीपक चाहर की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है। दीपक चाहर अब आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे।
खेल चुकें हैं 25 टी20 मुकाबले
32 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया में साल 2018 में डेब्यू किया था। दीपक चाहर ने अबतक 25 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 24 की औसत और 8 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट झटके हैं। जबकि दीपक चाहर की बेस्ट गेंदबाजी 7 रन देकर 6 विकेट है। वहीं, इस गेंदबाज के नाम 13 वनडे मैचों में 16 विकेट हैं।