भारतीय क्रिकेट टीम अपने सबसे बड़े राइवल टीम ऑस्ट्रेलिया से 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है और इसके लिए बीसीसीआई ने बीते महीने 25 अक्टूबर को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जो लगातार फ्लॉप हो रहा था और उसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कबका टीम से निकालने वाले थे।
लेकिन खबरों की मानें तो उसे केवल विराट कोहली (Virat Kohli) की सिफारिश पर मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसको लेकर ऐसी खबरें आ रही है।
इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते थे गंभीर-रोहित
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं, जोकि साल 2024 में अब तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं। इस वजह से खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम से बाहर करने वाले थे। लेकिन अब उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल कर दिया है और इसके पीछे विराट कोहली का हाथ होने की बात कही जा रही है।
विराट की वजह से मिला सिराज को मौका!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट मोहम्मद सिराज के हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका नहीं देने वाली थी। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनको लेकर सिफारिश की है, जिस वजह से वह टीम में शमिल किए गए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका खुलाशा नहीं किया गया है कि सिराज को किसकी वजह से टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या फिर नहीं।
कुछ ऐसा है मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 31 टेस्ट मैचों में 80 विकेट लिए हैं। लेकिन साल 2024 में उन्होंने अब तक सिर्फ 17 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। सिराज ने अपने अंतिम 4 टेस्ट मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही लिए हैं।