Team India: एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है. भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है.
पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाज करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत तो अच्छी नहीं की लेकिन बाद में न्यूजीलैंड स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ा.
भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं रचिन रवींद्र
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा है और उनकी इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. बता दें कि रचिन रवींद्र एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ काफी अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग भी करते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी को देखने के बाद से अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
लेकिन आपमें से बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. जी हां रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं उनके पूर्वज भारत में ही रहते हैं. लेकिन उनके माता पिता न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे. रचिन रवींद्र का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था इसी वजह से वो न्यूजीलैंड की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
जानिए मुकाबले का हाल
वहीं साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकबाले के अब तक हाल की चर्चा करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी खेल रही है. पहले दिन स्टंप्स से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 86 ओवर तक बल्लेबाजी किया था जिसमें 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे.
केन विलियमसन ने 15 चौके की मदद से स्टंप्स तक 112 रन बना लिए थे तो वहीं स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने स्टंप्स तक 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बना लिए थे.
न्यूजीलैंड की पहली पारी-