चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है क्योंकि इसको शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है. चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 सालों के बाद हो रही है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में साल 2017 में खेली गयी थी और एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है और अब वो सीधे मैदान पर अपना दमखम दिखाने के लिए उतरेंगे. हालाँकि इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये भारतीय खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं दिख सकता है.
Champions Trophy के बाद शमी ले सकते हैं संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. शमी साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो लगभग एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे और उसके बाद उन्होंने बॉर्डर गावस्कर खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में वो फिर चोटिल हो गए थे और उनको कमबैक करने में और समय लग गया था. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ हुई वाइट बॉल सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन वो उसमें भी सिर्फ चुनिंदा मैचों में ही हिस्सा ले पाए थे.
चोट से जूझ रहे हैं शमी
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी शमी को शामिल किया गया है लेकिन वो सभी मैच खेल पाएंगे या नहीं ये अभी देखने वाली बात है. शमी के लगातार चोटिल रहने की वजह से अब उन्हें आगे टीम इंडिया के लिए खलेने का मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है. आपको बात दें, कि शमी को पहले ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था और अब इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें वनडे की टीम से बाहर किया जा सकता है और जिस तरीके से उनकीं फिटनेस है उसको देखकर लगता नहीं है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल सकते है.
शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ जो कुछ मैच खेले थे उसमें भी वो पूरी तरह से न तो लय में दिख रहे थे और न ही पूर्णतया फिट दिख दिख रहे थे जिसकी वजह से अब उनको आगे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिल सकता है जिसकी वजह से अब वो संन्यास ले सकते है.