Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. सिडनी के मैदान पर होने वाला पांचवा टेस्ट मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आखिरी मुकाबला होगा.
जिस कारण से अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहता है तो यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सिडनी टेस्ट मैच में आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर आ सकता है.
सिडनी टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन का हो सकता है आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में 105 मुकाबले खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टीम इंडिया को अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी से कई मैच अकेले दम पर जितवाए है लेकिन हाल के समय रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी मिला- जुला रहा है. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े है कुछ इस प्रकार
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 536 विकेट झटके है. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन से अधिक विकेट केवल अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने झटके है लेकिन रविचंद्रन अश्विन की बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए अश्विन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
रविचंद्रन अश्विन की जगह यह स्पिनर ले सकता है उनकी जगह
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने के बाद संन्यास का ऐलान करते है तो उनकी जगह पर अगले घरेलू सीजन के दौरान सेलेक्शन कमेटी तनुष कोटियान (Tanush Kotiyan) को खेलने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो तनुष कोटियान टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के द्वारा किए गए योग्यदान को दोहराना चाहेंगे.